मकान के एग्रीमेंट को लेकर फायरिंग, आरोपी मकान मालिक का भाई गिरफ्तार, तंमचा व कारतूस बरामद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-10-14-32-23-68_5600c4be318a3a39d7eb640dd568d2172.webp?fit=720%2C888&ssl=1)
मकान के एग्रीमेंट को लेकर फायरिंग, आरोपी मकान मालिक का भाई गिरफ्तार, तंमचा व कारतूस बरामद
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक मकान मालिक द्वारा एग्रीमेंट को लेकर हुए विवाद में किराएदार पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी मकान मालिक के भाई को गिरफ्तार कर तंमचा व कारतूस बरामद किए।
धौलाना निवासी पीड़ित किराएदार चेतन कुमार ने बताया कि उन्होंने अरुण से मकान का एग्रीमेंट किया था और पूरा भुगतान भी कर दिया था। इसके बावजूद अरुण और उसका भाई कुलदीप लगातार अतिरिक्त पैसों की मांग कर रहे थे। 9 फरवरी की रात जब चेतन अपने दोस्तों जीतू और विनीत के साथ रेस्टोरेंट के बाहर खड़े थे, तभी कुलदीप वहां अवैध तमंचे के साथ पहुंचा और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पीड़ित व उसके साथियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
गोली चलने की आवाज से आस-पास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, चेतन और उनके साथियों ने साहस दिखाते हुए कुलदीप को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कुलदीप को हिरासत में ले लिया और उसके पास से एक तमंचा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए।
थाना निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर तंमचा व कारतूस बरामद किए हैं।