मंहगें डीजल के विरोध में ट्रान्सपोर्टरों ने मनाया काली पट्टी बांधकर काला दिवस,किया प्रदर्शन
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
देश में प्रतिदिन बढ़ रही डीजलों की कीमत व मंहगाई से खफा सभी ट्रान्सपोर्ट एसोशिएशन संयुक्त रूप से सोमवार को काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बांध व काले झंड़े लगाकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंच ट्रान्सपोर्टरों ने एडीएम जयनाथ यादव को ज्ञॉपन सौंपा।
सोमवार को मंहगें डीजल व जीएसटी को लेकर पब्लिक एसो०, हापुड गुड्स हॉसपेंट एसो०, यू०पी० मोटर ट्रांसपोर्ट एसो, ऑल इण्डिया मोटर हॉसपोर्ट कांग्रेस व हापुड़ ट्क टैम्पो एसो ने संयुक्त रूप से ट्रक यूनियन में काली पट्टी व झंड़े लगाकर प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टर नै प्रतिष्ठानों व वाहनों पर काले झण्डे लगाकर बढ़ी कीमतों व जीएसटी की खामियों के विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौकें पर विजय कुमार गुप्ता, सुनील गर्ग, सरदार मान सिंह, भाई मैरा सुनिल कुमार गुल्लू, समरजीत सिंह, संजय सोटी, संजय कुमार बृजकिशोर, विकास गोयल, विजय कुमार आदि मौजूद थे।
5 Comments