मंदिर से करोड़ों की मूर्ति चोरी करने वालें दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार ,एक करोड़ की प्रतिमाएं बरामद

मंदिर से करोड़ों की मूर्ति चोरी करने वालें दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार ,एक करोड़ की प्रतिमाएं बरामद
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
बाना हापुड़ देहात पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना करने में संलिप्स एक बदमाश को दौराने पुलिस मुठभेड़ पावलावस्था में किया गिरफ्तार, तत्पश्चात उसके अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी की गयी एक करोड़ की अष्टधातु की मूर्तियां व तंमचें बरामद किए।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ के गांव असौड़ा में 18 मई को प्राचीन मन्दिर से करीब 150 वर्ष पुरानी एक करोड़ रुपए की राधा जी व लड्डू गोपाल की 12 मूर्ति चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि हापुड देहात पुलिस टीम ने एक मुठभेड़ में एक बदमाश अभय उर्फ लुक्का निवासी निराश्रय सेवा समिति फ्रीगंज रोड़ को मुठभेड़ में गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया था
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में फरार दूसरे साथी हापुड़ निवासी रितिक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंदिर से चोरी की गई एक करोड़ रुपए की अष्टधातु की दो प्रतिमाएं , तंमचें , घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोपेड विक्की बरामद हुई है।