मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने किया डिजिटल लाईब्रेरी का उद्घाटन, प्रधान आसिफ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
हापुड़। नरेंद्र कुमार कश्यप राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश (स्वतंत्र प्रभार) ने जिला हापुड़ के ग्राम पंचायत गांव आरिफपुर मंढैया में पंचायती सचिवालय में एक डिजीटल पुस्तकालय का शुभारंभ किया। इसके बाद नरेंद्र कश्यप ने स्वागत समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए इस पुस्तकालय में अच्छी अच्छी किताबें पढ़ने के लिए मिल सकेंगी। विद्यार्थियों को सामाजिक ज्ञान के साथ-साथ यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। पुस्तकों से केवल बच्चों को शिक्षा ही नहीं मिलती बल्कि बुद्धि का विकास भी होता है। अपने भाषण में उन्होंने अपने पढ़ने के बारे में बताया कि मैंने इसी आरिफपुर की प्राथमिक पाठशाला से कक्षा एक से कक्षा 4 तक पढ़ाई की और भारतीय जनता पार्टी से, उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री (स्वतंत्र पभार) हैं।
आपको बता दें कि ग्राम प्रधान पति आसिफ चौधरी की प्रशंसा कते हुए कहा कि प्रधान ने जो ये डिजिटल लाईब्रेरी बनवाने का कार्य किया है, यह अपने आप में बहुत ही सराहनीय है, इस काम के लिए प्रधान पति आसिफ की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। मंत्री ने यह भी कहा कि, गांव के विकास के लिए किसी भी चीज़ की जरूरत पड़े बस एक कॉल करना, वह मुहैया कराई जाएगी। मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि आज जो बच्चे यहां पढ़ रहे हैं वो ये न समझें की हम किसी काबिल नहीं बन सकते, हौसला रखिए, खूब कड़ी मेहनत कर, पढ़ाई कीजिए, मुझे आशा है कि इस पाठशाला का विद्यार्थी आने वाले कल में डीएम, आईपीएस, आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर या फिर कोई अच्छा और महान नेता बनकर यहां से निकलेगा। मंत्री ने कहा कि आज मैं गर्व महसूस कर रहा हूं, कि मेरे इस छोटे से गांव के अंदर एक डिजिटल लाईब्रेरी का निर्माण होना और मेरे द्वारा इस पुस्तकालय का लोकार्पण होना, इससे मेरा दिल गदगद हो गया है। मुझे खुशी है कि जो बच्चे गांव से पलायन करके बाहर शहरों में पढ़ाई के लिए जाते थे, आज उन्हें गांव से बाहर जाने की जरूरत नहीं पेड़ेगी। इस मौके पर हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा हूण ने भी मंत्री कश्यप का स्वागत किया तथा प्रधान पति आसिफ की भी प्रशंसा की। और मंत्री कश्यप ने प्रति प्रधान आसिफ को एक सर्टिफिकेट देकर सम्मनित भी किया।
खासतौर पर शिक्षा को लेकर बार बार उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा मात्र हथियार है, जिससे बड़ी से बड़ी भी जंग जीती जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी सरकार किसी के साथ भी भेदभाव का काम नहीं कर रही है। भाजपा का नारा सब का साथ सब का विकास और सकबा विश्वास का ही हैं। मंत्री कश्यप ने कहा कि गांव के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा। वाई फाई की भी सुविधा- आरिफपुर मंढैया के प्रधान पति आसिफ ने बताया कि लाइब्रेरी के अंदर स्मार्ट क्लास के लिए एलईडी टीवी, वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इस लाइब्रेरी से गांव के युवाओं का समय तो बचेगा ही, बल्कि यात्रा करने का खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा। लाइब्रेरी में दो कमरे बनाए गए हैं। एक कमरा केवल छात्राओं के लिए रहेगा। दोनों कमरों में एक साथ 50 छात्र-छात्राए एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे। प्रोग्राम के अंत में प्रधान पति आसिफ ने बाहर से आये सभी अतिथियों का स्वागत व आभार जताया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा हूण, ग्राम सचिव मुकेश, ग्राम प्रधान पति आसिफ, खण्ड विकास अधिकारी डा हरित कुमार, पूर्व प्रधान जराफत, फरमान जहीर आदि लोग उपस्थित रहे।
7 Comments