हापुड़। मंडलायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी हापुड़ अनुज सिंह के साथ जनपद में सी एंड डी एस द्वारा निर्माणाधीन अतिथिगृह एवं सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे बृजघाट में घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने सीएनडीएस के द्वारा बनाए गए अतिथि गृह के निर्माण की गुणवत्ता अच्छी ना होने पर सी एन डी एस के जैई राहुल मौर्य को निर्देश दिए। उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए अतिथि गृह के निर्माण कार्य में गुणवत्ता परख कार्य करने हेतु कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अतिथि गृह के मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगाने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत मंडल आयुक्त मेरठ द्वारा बृजघाट पर पहुंचकर सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित घाटों का भी निरीक्षण किया गया। घाट की सीढ़ियां टूटी होने पर संबंधित को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द घाटों की सीढ़ियां एवं फर्श को ठीक कराया जाए। घाटों पर गंदगी की भरमार को देखते हुए उन्होंने सफाई निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि गंदगी पाई गई तो आपके विरुद्ध कार्रवाई कराना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बृजघाट पर कूड़ेदान रखने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए कि बृजघाट पर हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाया जाये।
8 Comments