भीषण गर्मी से बचाव के लिए एसपी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को वितरित किए छाते
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एक जमाना था जब चौक-चौराहों के बीच यातायात पुलिसकर्मी को बारिश और गर्मी से बचने के लिए शेड बना होता था, पर बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए उस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। अब स्थिति ये है कि यातायात पुलिसकर्मी चिलचिलाती धूप और बारिश के दिनों में खुले आसमान के नीचे घंटो खड़े रहकर अपनी ड्यूटी करते हैं। इस समय हापुड़ जनपद का तापमान 45 डिग्री से ऊपर है। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस को इस भीषण गर्मी में सड़कों पर नौकरी कर पाना मुश्किल हो रहा।ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने ज्यादा गर्मी के कारण होने वाली परेशानियों से बचाव के लिए छातों का वितरण किया ।
इस मौकें पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा, कोतवाल नीरज कुमार आदि मौजूद थे।