भीषण गर्मी में झाड़ियों व कबाड़ में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने आग पर किया काबू
हापुड़।
भीषण गर्मी में जनपद में दो अलग अलग स्थानों पर झाड़ियों व कबाड़ में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया ।
जानकारी के अनुसार धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में फैक्ट्रियों के संचालकों ने खुले में अपना सामान रखा हुआ है ऐसे में झाड़ियों व सुखी घास में फैले कूड़ा करकट में आग लगने पर वह काफी खतरनाक हो सकती है। छोटी आग कई बार फैक्ट्री तक पहुंचकर वहां पर बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
शनिवार रात धौलाना के कोका कोला फैक्ट्री, यूपीएसआइडीसी के गेट सामने कूड़े के ढेर में आग लग गई । सूचना यूपीएसआइडीसी पर तैनात यूनिट के द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया । जिससे कोई जनहानि नहीं हुई ।
उधर रविवार सुबह पिलखुवा के मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास खाली प्लॉट में झाड़ियों व कूड़े कबाड़े में आग लग गई । सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौकें पर पहुंच आग पर काबू पा लिया।
चीफ फायर आफिसर मनु शर्मा ने बताया कि गर्मियों के मौसम में घर पर भी इन बातों का रखें ध्यान
- बीच-बीच में कुछ देर के लिए पंखे, एसी या बिजली के अन्य उपकरण बंद करते रहें।
- मकान में बिजली की फिटिंग पुरानी है, तो उसे पहले से चेक करा लें।
- मोबाइल और लैपटॉप को चार्जर पर लगाकर ज्यादा देर तक नहीं छोड़ें।
- घर से बाहर निकलते समय लाइट और पंखों को बंद कर दें।
- बीड़ी, सिगरेट का इस्तेमाल करके उसे अच्छे से बुझा कर फेंके।
- पुरानी वायरिंग में कट होने पर उसे तुरंत बदल दें।