हापुड़। मोदीनगर रोड पर राहुल सैनी ने रविवार को गर्मी से बचाव के लिए छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया। बता दे कि मोदीनगर रोड बिजली घर के सामने राहुल फिटनेस क्लब के नेतृत्व में उनके साथियों ने छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया, इस दौरान राहुल
फिटनेस क्लब के मालिक राहुल सैनी ने बताया कि भीषण गर्मी में लोगों की सेवा करना बहुत ही पुण्य कार्य है। उन्होंने सभी से गर्मी के मौसम में अपने स्तर से जहां भी हो सके छबील लगाकर राहगीरों विशेषकर मजदूरों को ठंडा शबरत पिलाने का आह्वान किया। शरबत पिलाने वालों में सुमित चौधरी, अमित सैनी, विनीत पाल, सागर सैनी, नितिन, विशाल पाल, रोहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।