fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

भारत विकास परिषद सृजन शाखा की महिला सदस्यो ने मनाया बाल दिवस

हापुड़। राधा कृपा सत्संग भवन,त्यागी नगर,हापुड में भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड के द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत तीसरे दिन बाल दिवस के दिन सृजन शाखा की महिला सदस्यो ने एक साथ, एक ही स्थान पर तीन कार्य करके परिषद के विभिन्न कार्यो और उद्देश्यों को पूरा करने की सफल कोशिश करी।

बाल दिवस के अवसर पर निर्धन बच्चों को पाठ्य सामग्री (शैक्षिक क्षेत्र)
के अंतर्गत बच्चों को कॉपियां,पेन,पेंसिल,ड्राइंग बुक,रबर,कटर,स्केल,आदि सामग्री कार्यक्रम सयोजिका – निधि बंसल,एवं रूबी सिंघल के द्वारा वितरित की गई।

बच्चो को पोस्टरों के माध्यम से जल संरक्षण (जन जागृति अभियान) के अंर्तगत समझाया गया कि हमारे जीवन मे जल का क्या महत्व है कार्यक्रम सयोजिका रूबी सिंघल,एवं निधि मित्तल के द्वारा जल संरक्षण के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। बच्चो को पोस्टरों के माध्यम से प्लास्टिक निषेध (जन जागृति अभियान) के अंर्तगत प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के बारे में समझाया गया। तथा प्लास्टिक से होने वाली हानि के बारे बताया गया।कार्यक्रम सयोजिका निधि बंसल के द्वारा कपड़ो के थैले,और जुराबें वितरित की गई।

कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चो को बाल दिवस के अवसर पर निधि मित्तल के द्वारा खाने का समान भी दिया गया।

परिषद की महिला सयोजिका संध्या अग्रवाल ने सत्संग भवन की संचालिका कुसुम गुप्ता का पटका पहनकर सम्मान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला सयोजिका- संध्या अग्रवाल,रजनी बंसल,निधि बंसल,निधि मित्तल, रूबी सिंघल,आरती गुप्ता आदि महिला सदस्यो का सहयोग रहा।

Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page