हापुड़़।
भारत विकास परिषद, सृजन शाखा ,हापुड ने बंसल पैथलॉजी सेंटर (लैब) के सौजन्य से विशाल चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जिसमे 92 लोगो का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर,कोलेस्ट्रॉल का निशुल्क प्रशिक्षण किया गया।
शिविर में काफी संख्या में महिलाओं ने भी अपने हीमोग्लोबिन का टेस्ट कराया।
शिविर में भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष- पंकज सक्सेना, प्रान्तीय महासचिव- नरेन्द्र शर्मा,माधव शाखा सचिव – अनुज गोयल,युवा शक्ति शाखा सचिव- मुदित मोहन अग्रवाल, प्रान्तीय चैयरमेन (अर्पण सेवा)- मोहित अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष- अजय बंसल, शाखा सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल, शाखा कोषाध्यक्ष – सचिन गोयल, शाखा महिला संयोजिका- संध्या अग्रवाल, कार्यक्रम सयोंजक- प्रशांत बंसल, शिविर संचालक- पंकज कंसल, शिविर आयोजक- डॉ विक्रांत बंसल,शाखा सदस्य- प्रदीप गर्ग,हेमन्त मित्तल,अंकुर सिंघल,कपिल बंसल,सुमित जिन्दल,अमित गोयल,आदि सहित काफी सदस्य उपस्थित रहे।
सृजन शाखा के सचिव सचिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनकी शाखा के द्वारा उनके कार्यकाल में इस वर्ष का ये छठा कैम्प था।
शाखा अध्यक्ष अजय बंसल कोषाध्यक्ष सचिन गोयल और सयोंजक प्रशांत बंसल ने बताया कि बंसल पैथलॉजी सेंटर के संचालक डॉ विक्रांत बंसल ने उनकी शाखा को आश्वासन दिया है कि समाज सेवा के लिये वे हमेशा भारत विकास परिषद सृजन शाखा के साथ रहेंगे।
प्रान्तीय चेयरमैन (अपर्ण सेवा) मोहित अग्रवाल ने बताया कि सृजन शाखा आगे भी समाज सेवा के कार्य करती रहेगी।
शिविर का संचालन पंकज कंसल के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सभी का रजिस्ट्रेशन किया तथा समय समय पर अपने खून की जाँच करते रहने के लाभ के बारे में समझाया।