भारत विकास परिषद सृजन ने
करवाचौथ पर लगाया महेंदी शिविर, करवाचौथ महिलाओं का विशेष त्यौहार – माही मित्तल
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। भारत विकास परिषद सृजन के तत्वावधान में श्रीनगर कालोनी में करवाचौथ पर महेंदी शिविर का आयोजन किया गया।
शाखा की महिला सयोजिका श्रीमती माही मित्तल ने बताया कि करवाचौथ के पवित्र त्यौहार पर महिलाओं के लिये महेंदी लगाने का प्रबंध हमारी शाखा के द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड़ के द्वारा भारतीय संस्कृति की पहचान हमारे पवित्र त्यौहार करवाचौथ पर महेंदी लगाने का शिविर श्रीनगर कालोनी हापुड़ में लगाया गया।
शिविर के उद्धघाटन के अवसर पर शिखा ब्यूटीपार्लर श्रीनगर की संचालिका श्रीमती शिखा रानी को परिषद के द्वारा चुनरी भेंट की गई और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय चेयरमैन मोहित अग्रवाल, अध्यक्ष आशीष मित्तल, सचिव सचिन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज कंसल, महिला सयोजिका माही मित्तल, कार्यक्रम सयोंजक सजल अग्रवाल, नलिन बंसल, सौरभ गुप्ता, आरती गुप्ता आदि का सहयोग रहा।