भारत विकास परिषद “युवा शक्ति” के सदस्यों गुजराती संस्कृति का अवलोकन कर भुज से लौटें
हापुड़।
भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड़ के 78 सदस्य नव वर्ष के उपलक्ष्य में कच्छ के रण (भुज) की सांस्कृतिक यात्रा पूर्ण कर द्वारा हापुड़ वापस लौटी।
शाखा के पर्यटन मंत्री सचिन गोयल एवं प्रिंस गोयल के द्वारा पिछले 6 माह से यात्रा को सफल बनाने के लिए जो अतुल्नीय प्रयासों किये गए थे वे सभी को दिखाई दे रहे थे।
शाखा के उपाध्यक्ष हिमांशु जैन ने कहा कि सभी साथियों ने यात्रा का भरपूर आनंद लिया, गुजराती संस्कृति को जाना और पूरी मौज मस्ती की।
सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने कहा कि कच्छ के रण की यात्राओं से हम सभी को अद्भुद नजारे देखने को मिले जो हम सपनों में ही देखते थे सभी साथियों से स्वादिष्ट गुजरती व्यंजनों का भी भरपूर स्वाद लिया साथ ही बच्चों को भी गुजराती संस्कृति को जाने का अवसर मिला।
शाखा के मार्गदर्शक अमित सिंघल ने कहा इस यात्रा से सभी सदस्यों के बीच पारिवारिक मेल मिलाप बढ़ा, और सभी ने एक दूसरे के साथ चांदनी रात में कच्छ के रण के अद्भुद नजारे को अपने यादों में साझा लिया।
8 Comments