भारत विकास परिषद युवा शक्ति के पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने नए सत्र का किया शुभारंभ

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

भारत विकास परिषद युवा शक्ति के द्वारा अपने नए सत्र का शुभारंभ हनुमान मंदिर त्रिवेणी गंज गढ़ रोड पर हनुमान चालीसा के पाठ के द्वारा किया गया। हनुमान चालीसा के पश्चात हनुमान जी महाराज का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर शाखा के नव निर्वाचित प्रधान कमल अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत ही सुंदर अवसर है जिस पर हम लोग अपने आप को ही नहीं वरन अपने बच्चों को भी यह आदत डालें कि वह प्रत्येक मंगलवार मंदिर अवश्य जाएं।
शाखा के सचिव अश्विनी गर्ग ने कहा कि हमारी संस्था इसी प्रकार आगे भी धार्मिक कार्य करती रहेगी।
महिला संयोजिका सीमा जैन ने कहा कि यह मातृशक्ति का दायित्व है की वह बच्चों को मंदिर जाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें अपने धर्म और संस्कृति से अवगत कराये।
शाखा के कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल ने कार्यक्रम का संचालन किया और सौरभ अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक रहे।
इस कार्यक्रम में संस्था के 24 सदस्यों की सह परिवार उपस्थिति रही

Exit mobile version