News
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के पदाधिकारियों ने की गौशाला में गौसेवा, गौसेवा से कष्टों से मिलती है मुक्ति -कपिल SM
हापुड़।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के पदाधिकारियों ने
बुधवार को नए सत्र का आरंभ गौ सेवा से किया गया।
गढ़ रोड स्थित गौशाला में गौ माता को 7 कुंटल हरा चारा ,रोटियां तथा वहीं पर बंदरों को केले खिलाए गए।
कुछ सदस्यों ने गौमाता की पीठ पर हाथ फेर कर गऊ संवाद किया।
इस मौकें पर विजेंद्र गर्ग ,राम कुमार गुप्ता , अध्यक्ष हरि प्रकाश अग्रवाल ,सचिव कपिल सिंघल एसएम, नीरा अग्रवाल ,बृजमोहन अग्रवाल ,विश्वजीत केहर, मिथिलेश गुप्ता ,प्रदीप बंसल ,डॉक्टर अशोक ग्रोवर ,अजय मित्तल ,सतीश सराफ दिनेश सिंघल ,संजीव गर्ग ,शिखा गर्ग , कपिल सिंघल ,आंचल गर्ग उपस्थित रहे।
5 Comments