भारत विकास परिषद परिवर्तन की डा आराधना बाजपेई अध्यक्ष ,शिल्पी गर्ग सचिव, रेखा सिंह कोषाध्यक्ष मनोनीत
हापुड़। भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन के तत्वावधान में यहां दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रीजेंसी में अधिष्ठा पन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
समारोह के अधिष्ठापन अधिकारी एवं प्रांतीय सचिव कवित बंसल ने डा आराधना बाजपेई को अध्यक्ष पद,शिल्पी गर्ग को सचिव रेखा सिंह को कोषाध्यक्ष एवं बीना गर्ग को महिला संयोजिका पद की शपथ दिलाकर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि परिवर्तन शाखा निश्चित रूप से सेवा कार्यों को करते हुए बुलंदियो पर पंहुचेगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि वह इस वर्ष शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य,जरूरतमंद की मदद आदि पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करेंगी।
उनके सेवा कार्य ” सेवा ही जीवन सेवा ही उद्देश्य से प्रेरित रहेंगे”
सचिव शिल्पी गर्ग ने गत वर्ष में किए गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में समाज सेवा से जुड़े हर कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।
महिला संयोजिका बीना गर्ग एवं कोषाध्यक्ष रेखा सिंह ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा भारत विकास परिषद भारतीय संस्कारों में रची बसी संस्था है। हम सभी के लिए देश सर्वोपरि है। हमें अच्छा नागरिक बनना होगा यदि हम अच्छे होंगे तो देश उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होगा।
प्रांतीय वित्त सचिव राजीव अजमानी ने कहा कि हम सभी सेवा कार्यों को ज्यादा प्राथमिकता दें। हमारा मुख्य लक्ष्य समाज सेवा होना चाहिए।
प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल ने कहा आज नारी प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर रही है। परिवर्तन शाखा से वे यह उम्मीद करती हैं कि यह शाखा एक अलग मुकाम हासिल करेगी।
प्रांतीय मार्गदर्शक विजेंद्र गर्ग ने कहा कि परिवर्तन शाखा के लिए वह पूर्ण सहयोग करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
समारोह का सफल संचालन प्रख्यात कवि डा अनिल बाजपेई ने किया।
इस अवसर पर पूनम गुप्ता जी, रेनू गर्ग जी, राखी गर्ग,माधवी सिंह, बबीता सिंह, नीरू मित्तल, वंदना तायल, नीतू गर्ग, मंजू गर्ग,कविता गुप्ता, दीपाली मित्तल, पूजा सिंघल, ज्योति सिंह, मंजू त्यागी, प्रीती त्यागी, सुषमा अग्रवाल, ममता अरोड़ा, शिखा अग्रवाल, डॉ सुनीता शर्मा, हिमानी गुप्ता, स्वाति गर्ग, विनीत चौधरी, ममता अग्रवाल, दीपा महेश्वरी, वंदना तायल, मधु अग्रवाल, अवंतिका सिंगल,शैल जिंदल, कविता बंसल, रीता गर्ग, शोभा सिंघल, सोनिया सूरी, रितु अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, जैससी कोर, सारिका गर्ग, अर्चना गर्ग उपस्थित थे