हापुड़ ।
भारत विकास परिषद माधव शाखा के ग्रीष्मकालीन शिविर का शुक्रवार को शिवपुरी स्थित अमेरिकन किड्स स्कूल में शुभारंभ किया गया। जिला कॉर्डिनेटर अमित सिंघल व अध्यक्ष कपिल एसएम ने संयुक्त रूप से शिविर का फीता काटा।
शिविर में पहले दिन करीब 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें पेंटिंग, गिफ्ट पैकिंग, नाम फ्लेनिग बुकिंग आदि प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। महिला संयोजिका दीप्ति सिंघल ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। कपिल सिंघल ने कहा कि परिषद द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्होंने शिविर में हिस्सा लेने वालों का आभार जताया। इस मौके पर शिविर संचालिका शालिनी गुप्ता, नीलम गर्ग, उमा गुप्ता, पायल गर्ग, मोनिका गर्ग, नेहा, मणी मुक्त जिंदल, बबीता, रितु, मीना, रेनू, पारुल, सुधीर गुप्ता आदि शामिल रही।