हापुड़। भारत विकास परिषद सृजन का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ । जिसमें आशीष मित्तल जी को 2024 25 के लिए संस्था का अध्यक्ष व सचिन अग्रवाल को सचिव और पंकज कंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
गत वर्ष आशीष मित्तल शाखा में सचिव पद पर थे शाखा में उत्तम कार्य मेहनत से करने सस्था में सभी सदस्य ने निर्विरोध उन्हें इस बार अध्यक्ष का पदभार दिया। तथा शाखा को सेवा कार्य करने में आगे बढ़ने को शुभकामनाये दी।
चुनाव को सम्पन्न करवाने में चुनाव अधिकारी पंकज गर्ग, प्रांतीय चेयरमैन मोहित अग्रवाल का योगदान रहा ।
मोहित अग्रवाल ने कहा आशीष मित्तल जी के अध्यक्ष बनने से संस्था सेवा के अनेक कार्य करेगी ।
कार्यक्रम में अजय बंसल, दीपक गर्ग नलिन बंसल,सजल अग्रवाल, हेमंत मित्तल सभी सदस्यों ने तीनों नवगठित पधअधिकारी को शुभकामनाएं दी