भारत विकास परिषद,सृजन ने कराई हिन्दी दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने कक्षा 6 से कक्षा 8तक के बच्चों की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया।
सृजन शाखा हापुड़ ने अपनी ही शाखा के बच्चों के बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमे सृजन परिवार के यश जिन्दल,दिव्या जिन्दल,धान्या अग्रवाल,दिव्यांश अग्रवाल,सार्थक गोयल,सुहानी गुप्ता,काशी बंसल,अतिक्ष गोयल,दक्ष सिंघल,खुशी सिंघल,अंशिका गर्ग,कृषिका गोयल, सहित १२ बच्चों ने भाग लिया ।
यह प्रतियोगिता शाखा की महिला सयोजिका संध्या अग्रवाल के द्वारा ऑनलाइन कराई गई। जिसमे बच्चों ने अपनी वीडियो क्लिप बना कर भेजी ।
सभी बच्चों ने अपने बहुत ही सुन्दर विचार कुछ कविताओं और कुछ पंक्तियों के माध्यम से प्रस्तुत किए ।
जिसके परिणाम का निर्णय हमारी हापुड़ महिला जिला प्रमुख श्रीमती बीना गोयल के द्वारा किया जायेगा । परिणाम प्रथम , द्वितीय , तृतीय और सांत्वना पुरस्कार के रूप में होगा।
6 Comments