News
भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ ने मनाई बाल्मीकि जंयती
हापुड़(अमित मुन्ना/सुधाकर द्विवेदी)।
भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी -प्रणित के जिलाध्यक्ष आदित्य गुप्ता के नेतृत्व में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि समाज के साथ एकत्र होकर महर्षि वाल्मीकि जी को माल्यार्पण किया तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौकें पर वाल्मीकि समाज के मौजूद सभी लोगों को बधाइयां दी।इस कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारी व गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। जिसमें क्षेत्रीय मंत्री सनी शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, जिला मंत्री सुशील कर्दम जी व सदस्यगण दीपू वाल्मीकि, साजन वाल्मीकि, अनु वाल्मीकि, नक्श वाल्मीकि,दिव्यांश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
4 Comments