भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने कर्मकांडी विद्वानों के द्वारा भारतीय टीम की विजय व विश्वकप लिए विशेष मंत्रो से किया हवन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय खेल क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर फ़ाइनल में है सभी देशवासियो की इच्छा भारतीय टीम द्वारा विश्वकप जितने की है इसी कामना की सफलता के लिए भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में कर्मकांडी विद्वानों द्वारा भारतीय टीम के विजय हेतु
नव ज्योति पब्लिक स्कूल,कुचेसर रोड में पूजन आयोजन तथा टीम के जीत में कोई बाधा ना आये उसके लिए विशेष मंत्रो द्वारा हवन विजय मुहूर्त में किया गया तथा सभी विद्वानों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए भारतीय टीम के लिए विजय कामना की महासभा अध्यक्ष पं0 के0 सी0 पाण्डेय ने विश्वास व्यक्त किया कि करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों कि इच्छा अवश्य पूर्ण होंगी और विश्वकप ट्रॉफी भारतीय टीम के हाथ में होंगी,फ़ाइनल मैच 19 नवम्बर, रविवार को अहमदाबाद में खेला जायेगा।
इस दौरान आचार्य देवी प्रसाद तिवारी, पंडित प्रशांत वशिष्ठ,पंडित अजय तिवारी ,आचार्य गौरव कौशिक, पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले,पंडित शैलेन्द्र अवस्थी,आचार्य सर्वेश तिवारी महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय,श्रीमती चित्रा कौशिक,पंडित रविंद्र कौशिक, श्रीमती पूनम कौशिक,पंडित मुरलीधर शर्मा युवराज, ऋषिजा, पूजा शर्मा, योगेश त्यागी, प्रतिभा, वंदना आदि मौजूद थे।