News
भाजपा प्रत्याशियों ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए किया नामांकन, निर्विरोध जीतनें की सम्भावना
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
जनपद में भाजपा प्रत्याशियों ने गुरुवार को ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन किया,वहीं सिम्भावली ब्लाक में भाजपा नेताओं के साथ एक प्रत्याशी ने तथा सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। भाजपा प्रत्याशियों के निर्विरोध चुननें की सम्भावना जताई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद के चार ब्लाकों में से गढ़ से कृष्णा देवी,हापुड़ से ममता तेवतिया व धौलाना से निशांत शिशौदिया ने भाजपा प्रत्याशियों के रूप में ब्लाक प्रमुख पद पर नामांकन किया,वहीं सिम्भावली ब्लाक प्रमुख पद के लिए सपा से शिवानी यादव व चंचल राजपूत ने भाजपा नेताओं के साथ नामांकन किया।
8 Comments