भाजपा ने सभी के दिलों पर राज करने वाला चर्चित चेहरा हापुड़ को दिया, रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीताकर भेज दीजिए संसद में – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
हापुड़।
हापुड़ विधानसभा की चुनाव संचालन समिति को आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर संबोधित करते हुए कहा कि मेरठ हापुड लोकसभा का चुनाव द्वितीय चरण में है और हमारे पास अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं अपने चुनाव की तैयारी के लिए सभी बूथ अध्यक्ष के निश्चित रूप से तय करने की पन्ना प्रमुख अपनी अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर रहे हो, चुनाव के दिन अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान हो इस दिशा में प्रयास करें सभी कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच में रहे और अपनी पार्टी की नीतियों को बताएं हापुड़ में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने एक बहुचर्चित चेहरा जनता को दिया है कि एक ऐसा चेहरा है जो की सभी के दिलों में राज करता है हमारे सरकार में बिना किसी वर्ग के भेदभाव सभी वर्गों को लाभ दिया है विपक्षी आरोप लगाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक वर्ग का ध्यान रखती है जो की मिथ्या आरोप है हमें यह भी जनता को बताना होगा किस प्रकार हमने सभी वर्गों के लिए कार्य किया है जिला अध्यक्ष नरेश तोमर में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को चुनाव में की जाने वाली सभी तैयारी के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया तथा यह विश्वास दिलाया की हापुड़ विधानसभा के धौलाना विधानसभा व गढ़ विधानसभा भी जीत करके लोकसभा प्रत्याशी को मजबूत करेंगे इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर विधायक विजयपाल आडती लोकसभा प्रभारी संजीव वालिया मानसिंह गोस्वामी कविता मादरे प्रफुल्ल सारस्वत मोहन सिंह पुनीत गोयल कपिल एस एम शायमेंद्र त्यागी संजय त्यागी महेश त्यागी राकेश बजरंगी निशांत सिसोदिया पूर्व विधायक जयप्रकाश डॉक्टर पायल गुप्ता नीलम तेवतिया छवि दीक्षित मनोरमा रघुवंशी अलका निम मालती भारती संध्या शर्मा विनोद गुप्ता मनोज बाल्मीकि राकेश त्यागी गौरव रुड़कीवाल पवन गर्ग जिनेंद्र चौधरी दिनेश त्यागी सुनिल वर्मा प्रमोद जिंदड़ राजेश शर्मा संजीव शर्मा अनिल त्यागी अमित शर्मा शैलेंद्र राणावत अनिरुद्ध कस्तला ऋतिक त्यागी दीपक भाटी योगेंद्र चौधरी जय भगवान शर्मा सोहित वर्मा मनोज गौतम प्रभात अग्रवाल और जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।