News
भाजपा नेत्री ने केंद्रीय राज्यमंत्री पर लगाए पालिकाध्यक्ष पद पर चुनाव हरानें का आरोप, किया दावा-मंत्री ने परिवार सहित मांगी थी माफी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023-04-26-20-27-44-77_7352322957d4404136654ef4adb645047E2-300x213.webp?resize=300%2C213&ssl=1)
हापुड़ : बीच पिलखुवा नगर पालिका परिषद के भाजपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी विभु बंसल के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर 2017 में चुनावी मैदान में भाजपा के टिकट पर उतरी लज्जारानी गर्ग का दर्द सामने आया है। जिन्होंने अपनी हार का ठीकरा एक केंद्रीय मंत्री पर फोड़ा है। लज्जारानी गर्ग ने बुधवार को पहले मंच से कहा कि उस गलती को मत दोहराना। इसी के साथ आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अपने बलबूते पर ही चुनाव लड़े।
वर्ष 2017 के निकाय चुनाव में लज्जारानी गर्ग भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर प्रत्याशी के रूप में उतरी थी। गीता गोयल ने 8 वोटों से लज्जा रानी गर्ग को हरा दिया,।
4 Comments