भाजपा जिला उपाध्यक्ष की फैक्ट्री में लगी आग, फायरबिग्रेड ने आग पर पाया काबू
हापुड़। धौलाना निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर की बैटरी के कवर बनाने वाली फैक्टरी में अचानक आग लग गई, परन्तु समय रहते फायरबिग्रेड ने मौकें पर पहुंच आग पर काबू पा लिया। जिस कारण कोई ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता नरेश तोमर की जिंदल नगर में बैटरी के कवर बनाने वाली फैक्टरी है। फैक्ट्री के बराबर में खाली प्लाट में झुंड, झाड़ी, घास और कूड़ा में किसी व्यक्ति ने कूड़े में आग लगा दी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने वाली साइड में पानी की निकासी के पाइप लगे हुए थे, इनके सहारे आग फैक्टरी तक पहुंच गई। सूचना पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।