भाजपा के विरुद्ध क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन में गरजें ठाकुर,समाज की उपेक्षा सहन नहीं – ठाकुर पूरन सिंह
हापुड़। लोकसभा चुनाव में ठाकुर को टिकट ना दिए जानें व उपेक्षा का आरोप लगाते हुए ठाकुर समाज ने बुधवार को धौलाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने समाज की उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया।
किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में ठाकुर समाज की उपेक्षा की है, जबकि ठाकुर भाजपा का वोटर हैं।
बीजेपी नेता लगातार क्षत्रियों के खिलाफ कुछ न कुछ बोल रहे हैं और उनके खिलाफ काम कर रहे हैं।
पूरन सिंह बुधवार को धौलाना के एनटीपीसी रोड स्थित फार्म हाउस में क्षत्रिय स्वाभिमान सम्मेलन में बोल रहे थे।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती मंजरी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के लोगों की उपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आज संगठित होकर इस सरकार को आईना दिखाने का समय है। कार्यक्रम के दौरान कई वक्ताओं ने बीजेपी के बहिष्कार का ऐलान किया। इस दौरान समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से यह संकल्प दोहराया।
इस दौरान साठा चौरासी विकास मंच संस्थापक ललित राणा, राकेश राणा, ब्रजमोहन तोमर, अनिल खेड़ा, देवेन्द्र खटाना, ब्रह्म सिंह राणा, सचिन चौहान, प्रताप सिंह कालवी,किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।