भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सभासद डॉ.रमेश अरोड़ा का निधन, भाजपाइयों में शोक की लहर
हापुड़। भाजपा चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व पूर्व मनोनीत सभासद डॉ.रमेश अरोड़ा का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिससे भाजपाइयों व पंजाबी समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार नगर के कलेक्टर गंज निवासी व भाजपा चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व पूर्व मनोनीत सभासद डॉ.रमेश अरोड़ा एक सप्ताह पूर्व बीमार सोनें पर मेरठ अस्पताल में भर्ती थे, मंगलवार को अचानक उनका निधन हो गया।
उनके भाई व पत्रकार डॉ यश अरोड़ा ने बताया कि सोमवार को उनके बड़े भाई का निधन हो गया था। दो दिन में दोनों भाई इस दुनिया से चले गए।
डाक्टर रमेश अरोरा के निधन पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती सहित भाजपाइयों व पंजाबी समाज के लोगों ने शोक व्यक्त किया।