भाजपा की सरकार में ही देश और प्रदेश का विकास संभव, संजीव गोयल सिक्का
हापुड़।
उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष(राज्यमंत्री) संजीव गोयल सिक्का ने आज हापुड में आवास विकास कॉलोनी ग्राम हुमायूंपुर व ग्राम काठी खेड़ा मे कार्यक्रमों में रहते हुए सरकार के बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि आज से लगभग 9 वर्ष पहले जब भाजपा की सरकार केंद्र में आई तो मात्र 3:30 करोड़ घरों में पानी की उपलब्धता थी परंतु आज 10करोड़ घरों में पानी पहुंच चुका है गांवों में बस्तियों में नई पानी की टंकी बन चुकी हैं और जहां नहीं बनी है वहां कार्य प्रारंभ हो चुका है भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है भाजपा कि मोदी सरकार ने जो अपना एजेंडा जनता के सामने रखा आज उसमें काफी कार्य पूरे हो चुके हैं परंतु अभी और भी कार्य करने हैं जिसके लिए 2024 में हमें पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है इसके लिए हम सबको मेहनत करनी होगी पहले विदेशों का वीजा हमारे प्रधानमंत्री को नहीं मिलता था और आज विदेशों से हमारे प्रधानमंत्री के लिए निमंत्रण आते हैं उनके लिए रेड कारपेट बिछाए जाते हैं केवल भाजपा सरकार में ही देश व प्रदेश का विकास संभव है। इस अवसर पर श्याम शर्मा,धीरज सिंह प्रधान,महेश त्यागी, देवेंद्र प्रधान राजपाल प्रधान, सतेंद्र प्रधान, वेद प्रकाश शर्मा ,मंगू सिंह त्यागी शशांक मुनि त्यागी हरेंद्र त्यागी संजय त्यागी बॉबी पाठक रोहित तिवारी योगेंद्र त्यागी चमन सिंह पवन सैनी बबलू सिंह रुद्राक्ष त्यागीसुरेंद्र सिरोही,रमेश चंद्र शर्मा, अमिताभ शर्मा, रामकुमार शर्मा, चंचल शर्मा,
लोकेश शर्मा, बृजपाल सिरोही, राजवीर सिरोही, ललित शर्मा,
शेखर सिरोही, ब्रह्म सिंह आदि लोग प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
8 Comments