हापुड़। आज जिला कार्यालय पर #सेवा_पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टी. बी मुक्त भारत अभियान चला कर टी. बी मरीजों को हुआ पोषण आहार का वितरण ।
जिला अध्यक्ष उमेश राणा के नेतृत्व में आज जिला कार्यालय पर टीवी से ग्रसित रोगियों को पुष्टाहार का वितरण किया गया इस दौरान उमेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सपना की सत्ता शासन के लिए नहीं वरन सेवा के लिए है इसी हम से प्रेरित होकर संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी सभी दिन-रात सतत जनता की सेवा में लगे रहते हैं आज टीवी से ग्रसित अपने भाई बहनों को यह पोषाहार वितरण कर इसी श्रंखला का एक कार्य है क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने कहा कि पहले भी सरकारें उत्तर प्रदेश में और केंद्र में रहीं हैं लेकिन किसी ने भी इस प्रकार जनता की सेवा नहीं की है जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता करता है विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मन की बात में इस प्रकार की सेवा कार्य करने के लिए सभी का मार्गदर्शन किया था इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं में तुरंत रूचि लेते हुए इस कार्य की इतिश्री आज की है, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि टीबी न तो छूने से फैलता है ना साथ खाने से फैलता है हमारे समाज में अभी भी बहुत भ्रांतियां हैं इसलिए टीवी रोगियों को देखकर उनके साथ प्रेम का व्यवहार सौहार्द का वातावरण बनाना चाहिए अगर हम टीबी मरीजों को नकारात्मक दृष्टि से देखेंगे तो उनके मन में कुंठा की भावना आ जाएगी जिस कारण पर कोई भी गलत कार्य कर सकते हैं इसलिए हम सभी को इस लड़ाई में उनका साथ देना चाहिए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजसुंदर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पायल गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद नागर अमित त्यागी सुधीर अग्रवाल वे जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ट समेत अन्य कार्यकर्ता रहे ।