भाकियू ने रैन बसेरा शुरू करने की मांग उठाई, सर्दी से बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा शुरू किया जाये

हापुड़
भारतीय किसान यूनियन की नगर कार्यालय पर आयोजित बैठक में दिल्ली रोड प्राइवेट बस स्टैंड में स्थित रैन बसेरे को शुरू करने की मांग उठाई। जिससे सर्दी के मौसम में बेसहारा लोग वहां पर रुक सके।

         बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू के नगराध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा धनराशि खर्च कर रैन बसेरा व शौचालय का निर्माण कराया था। लेकिन वर्तमान में रैन बसेरे की हालत जर्जर होती जा रही है। रैन बसेरे के निकट गंदगी के ढेर लगे है। देखने से लगता है,कि काफी दिनों से रैन बसेरे व शौचालय पर लगा ताला खोला नहीं गया है।

     बैठक में निर्णय लिया गया,कि भाकियू सदर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उक्त रैन बसेरे व शौचालय को शुरू कराने की मांग करेंगे। जिससे सर्दी के मौसम में बेसहारा लोग वहां से सर्दी से अपना बचाव कर सकेंगे।

बैठक की अध्यक्षता यशवीर चौधरी व संचालन मन्टू चौधरी ने किया।  इस अवसर पर जय प्रकाश, गौरवपाल, निशान्त रोहेला, सियानन्द त्यागी, अनिल राव, हेम सिंह, अमित भाटी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version