भाकियू ने टोल कर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली का किया विरोध,हंगामा
भाकियू ने टोल कर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली का किया विरोध,हंगामा
-भाजपा विधायक ने भी पूर्व में अवैध वसूली का किया था,विरोध
-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला किया शांत हापुड़।बुलन्दशहर रोड स्थित मध्य गंग नहर की पटरी पर कुराना टोल कर्मियों द्वारा
वाहन चालकों से की जा रही अवैध वसूली का विरोध करते हुए भारतीय किसान
यूनियन ने हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत
कराया। साथ ही आश्वासन दिया,कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी।
बुलन्दशहर रोड स्थित कुराना टोल के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन
मध्य गंग नहर की पटरी पर कुर्सी मेज डालकर वाहन चालकों से अवैध वसूली की
जाती है।
सोमवार को भी टोल कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली
की जा रही थी। जिसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव भवेन्द्र
सिंह शिशौदिया कार्यकर्ता सुंदर पाल,धर्मेन्द्र सिंह,अनिल चौधरी,करण
सिंह,बबली सिंह,ज्ञानेश राणा के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध वसूली का विरोध
करते हुए हंगामा किया।
हंगामे में सूचना मिलने पर थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र
सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की शांत कराया। और
आश्वासन दिलाया कि भविष्य की ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि कार्मिशियल वाहन टोल बचाने के लिए मध्य गंग नहर
की पटरी का प्रयोग करते है। जिससे टोल को नुकसान उठाना पड़ता है। केवल
कार्मिशिल वाहनों को रोकने के लिए टोल कर्मचारी नहर की पटरी पर बैठते है।
गौरतलब है,कि पूर्व में भाजपा विधायक ने भी टोल कर्मियों द्वारा
अवैध वसूली करने का विरोध किया था। अवैध वसूली करने के मामले में आये दिन
कुराना टोल के कर्मचारी सुर्खियों में बने रहते है।
4 Comments