भांजी पर मामी का एडिट अश्लील वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज
भांजी पर मामी का एडिट
अश्लील वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक महिला ने अपनी भांजी पर
एडिटिंग ने नग्न वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
बुलंदशहर की एक महिला ने बताया कि सिंभावली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया में रहने वाली भांजी ने एडिटिंग से उसकी नग्न वीडियो तैयार करा लीं। समाज में उसकी छवि को किसी भी दोष के बिना दागदाग कर दिया है। पीड़िता का कहना है कि जब उसने इस संबंध में शिकायत की तो भांजी और उसके परिजनों ने गाली गलौज करते हुए चुप न बैठने पर भुगत लेने की धमकी दे डाली हैं।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है