भगवान शांतिनाथ की रथयात्रा निकली,विकास जैन ख्वासी पद,अर्चित जैन व नेम चंद जैन बने सारथी
हापुड़। दिगंबर जैन समाज के क्षमावाणी पर्व पर 1008 शांतिनाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली गई।
रथ यात्रा कसेरठ बाजार स्थित जैन मंदिर से शुरू होकर छोटी मंडी, बड़ी मंडी, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, अतरपुरा चैपला, कोठी गेट होते हुए मंदिर पर आकर संपन्न हुई।
रथ यात्रा के दौरान विकास जैन ख्वासी पद पर आसीन रहे। जबकि अर्चित जैन कोषाध्यक्ष और नेम चंद जैन सारथी रहे। यात्रा नगर के जिन स्थानों से होकर निकली। वहां भक्तों ने फूलों की वर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, अनिल जैन, राजेश जैन, अशोक जैन, सुखमाल जैन, तुषार जैन, आकाश जैन, राहुल.,मनोज जैन, सुधीर, प्रमोद, प्रेरणा, वंदना, प्रभा, मेघा, सुदेश, अनीता, पुष्पा, सरोज का सहयोग रहा।
8 Comments