भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक पर्व पर नगर मे निकाली भव्य पालकी यात्रा
हापुड़: तुषार जैन
दिगम्बर जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक पर्व पर नगर मे भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जो कसेरठ बाजार जैन मंदिर से प्रारंभ होकर कसेरठ बाजार, कोठी गेट, अतरपुरा, गोल मार्किट, सर्राफा बाजार, मण्डी पाटिया होते हुए कसेरठ बाजार मंदिर जी पर समाप्त हुई।
इस मौके पर अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि भगवान महावीर का जन्म चैत्र त्रयोदशी को हुआ था। उन्होंने जियो और जीने दो का संदेश देकर शांति एवं अहिंसा का मार्ग अपनाया। प्रवक्ता तुषार जैन ने बताया कि इस पर्व पर सभी जैन मंदिरों को सजाया जाता है। महावीर स्वामी को वीर, सन्मति, अतिवीर, वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है।
सैकड़ो की संख्या मे जैन भक्त महावीर का संदेश ‘ जियो और जीने दो ‘,अहिंसा परमो धर्म: आदि उदघोष करते हुए पालकी के साथ चल रहे थे, विकास भारद्वाज (मवाना) की संगीत टोली धार्मिक भजन गाते हुए साथ मे चल रही थी।
इस अवसर पर जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन तथा इंजीनियर सतीश कुमार जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, नितिन जैन, पुलकित जैन, अशोक जैन,विकास जैन, आकाश जैन, सुरेश चन्द जैन ,सुशील जैन, अर्चित जैन, आर के जैन, राजेश जैन, मनोज जैन,मोनू जैन,तुषार जैन, रेणुका जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन, अनीता जैन, सरोज जैन, सीता जैन, अनिता जैन, रेखा जैन, नीतू जैन,भावना जैन, बीनू जैन, प्राची जैन, रीमा जैन, कनिका जैन, निशा जैन, मंजू जैन, मगन जैन सहित आदि भक्त उपस्थित रहे।