हापुड़(अमित मुन्ना/मनीष)। शासन द्वारा हापुड़ सहित यूपी में बढ़ाए गए 24 मई तक के लॉकडाउन में डीएम ने सख्ती बतरनें के निर्देश दिए हैं। जनपद में आवश्यक सेवाओं की दुकानें सुबह 8 से 11 बजे तक यानी तीन घंटें को खुलेगी,जबकि
कलस्टर ज़ोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान व गतिविधियां बंद रहेंगी।
डीएम अनुज सिंह के अनुसार जनपद में आवश्यक सेवाओं में फल, सब्जी, किराना, खाद-बीज, कृषि उपकरणों संबंधित दुकानें कोविड नियमों का पालन करते हुए खुलेंगी ।
आदेश निम्न प्रकार है।
5 Comments