ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित, खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है- देशराज बत्स, जयश्री
ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित, खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है- देशराज बत्स, जयश्री
हापुड़। पिलखुवा स्थित राजपूताना इंटर कॉलेज में खंड शिक्षा अधिकारी देशराज बत्स व व्यायाम शिक्षिका जयश्री के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई । विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में राजपूताना इण्टर कालिज प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वालन किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित महिला शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना’ का सुन्दर गायन किया l
प्रधानाचार्य राजबहादुर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा खेल बच्चों के स्वस्थ जीवन व शारीरिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, टीम भावना का विकास होता है।
ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका जयश्री ने बताया कि खेलों में धौलाना ब्लॉक के लगभग 200 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में 50 मी.रेस’ में इशिका, सुभान 100 मी० में अलीना ताबिश 200 मी. में अब्दुल 400 मी. रेस में सुभान, साइला उच्च प्रा. स्तर 100 मीः रेस में सालिम, समरजहाँ 200 मी. नासिर, इलमा, 400 मी. यश और समरजहाँ प्रथम स्थान पर रहे। प्रतिभागी बच्चों ने लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक व अन्य खेलों में प्रतिभाग किया। खो-खो में बालिका वर्ग में परतापुर व बालक वर्ग में पिपलैंडा टीम विजेता रही। डम्बल पी. टी. में प्रा.वि
छिजारसी के बच्चों द्वारा उत्कृष्ठ प्रर्दशन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया गया ।
योग में प्रा. वि. खिचरा व प्रा. वि. सिखेड़ा न. 2 के छात्रों ने सुंदर प्रदर्शन किया l
इस मौके पर ब्लाक व्यायाम शिक्षिका जयश्री ,व्यायाम शिक्षका कस्तूरबा गार्गी सरोहा व खेल अनुदेशक विनोद कुमार, राजबहादुर सिंह, लौकेश कुमार, मुर्शीद अली व, अजय कुमार त्रिलोक चन्द, मौ. अकरम, सृष्टि त्यागी, सूरजपाल सिंह, कैलाश चन्द्र, दीपक सिसौदिया , आकृति सिंह, नवीन कुमार, अदिति गोले, रेनू चौधरी, प्रीति नेहरा, शशि किरन, सतेन्द्र सिसौदिया, जितेन्द्र कुमार , पूनम सिंह, शोभा सिंघल, पूनम रानी आदि का योगदान रहा।