ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,सरकार विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दे रही है-गजेंद्र सिंह
हापुड़(अमित मुन्ना)।
बेसिक शिक्षा विभाग जनपद हापुड़ के हापुड़ ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एस०एस०वी० कॉलेज हापुड़ में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एस०एस०वी० कॉलेज के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ० संगीता अग्रवाल खेल विभाग के विभागध्यक्ष डॉ० सुदर्शन त्यागी खंड शिक्षा अधिकारी हापुड़ गजेन्द्र सिंह व ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा रहे। खंड शिक्षा अधिकारी हापुड़ गजेन्द्र सिंह ने कहा की वर्तमान सरकार विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दे रही है।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के लिए खेल को आवश्यक बताया खेलों से बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है, इसलिए सभी बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए।शिक्षक शिक्षा के साथ ही बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए प्रेरित भी करें। खेल से सर्वांगीण विकास होता है, रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने गुरु-शिष्य परंपरा को जीवंत रखे जाने की आवश्यकता व्यक्त की और कहा कि बच्चों की खेल प्रतिभा पूरी तरह से मजे खिलाड़ियों की तरह सामने आई यह शिक्षकों के प्रयासों का प्रतिफल है। ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने कहा की खेल के आयोजन से बच्चो में शारीरिक, मानसिक के साथ शक्ति का भी विकास होता हैं। पढ़ाई-लिखाई के साथ ही खेल के आयोजन से छात्र-छात्राओं के अन्दर की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता हैं। बच्चे देश के भविष्य हैं। यही बच्चे आगे चलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी हैं। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ने बताया की प्राथमिक विद्यालय स्तर
50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
प्रथम स्थान प्रियांशु शेखपुर
द्वितीय स्थान नदीम काठीखेड़ा
तृतीय स्थान समद बाबूगढ़
50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान परी सदिकपुर
द्वितीय स्थान भावना धनौरा
तृतीय स्थान काजल ददायरा।
100 मीटर दौड बालक वर्ग में
प्रथम स्थान रिहान हदृयपुर
द्वितीय स्थान समद बाबूगढ़
तृतीय स्थान प्रियांशु शेखपुर
100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान-साजिया भटियाना
द्वितीय स्थान मुस्कान कमालपुर
तृतीय स्थान गीतिका अयादनगर
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में
प्रथम स्थान अरसलान जोगिपुरा
द्वितीय स्थान नैतिक अहमदपुर
तृतीय स्थान रहमान मुरादपुर पटना
200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान समरजहां सालेहपुर
द्वितीय स्थान महक छपकोली
तृतीय स्थान नव्या नली हसैुनपुर
जूनियर स्तर 100 मीटर दौड बालक वर्ग में
प्रथम स्थान सचिन आलमपुर
द्वितीय स्थान अतुल रसूलपुर
तृतीय स्थान शिवम् महमूदपुर
प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम स्थान जोगिपुरा जूनियर स्तर कबड्डी बालिका वर्ग विजेता चितौली उपविजेता झंडा मूसरपुर। सभी छात्रों को मेडल सर्टिफ़िकेट व ट्रोफ़ी देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में खेल अनुदेशक ललित कुमार रजनी रेनु परवीन सचिन रावत तनवीर गुरबचन महेंद्र रहे। ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन में मुकेश कुमार, इस्माइल, अखिलेश शर्मा फ़ज़लुरहमान रीता भाटी मीनाक्षी शर्मा,विनोद कुमार,नवीन त्यागी आस मोहम्मद प्रियंका विक्रम सिंह अशोक कुमार आतिफ़ रिज़वान सुशील शर्मा रश्मि शर्मा अनुज शर्मा संदीप चौधरी संजय शर्मा आदि शिक्षक व शिक्षिकाओ का योगदान रहा व ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी।
8 Comments