fbpx
ATMS College of Education
News

ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,विद्यालय स्तर से प्रदेश स्तर तक बालक-बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जाएगी-बीएसए अर्चना गुप्ता

हापुड़। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज पिलखुवा में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ अर्चना गुप्ता ब्लॉक धौलाना प्रमुख निशांत शिशौदिया राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज पिलखुवा के प्रधानाचार्य रामबीर सिंह पुंडीर खंड शिक्षा अधिकारी धौलाना संजय कुमार कौशल जिला समन्वयक अमित शर्मा ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा व जिलाध्यक्ष देवेंद्र शिशोदिया रहे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ अर्चना गुप्ता ने कहा की शैक्षिक सत्र 2021-22 में विद्यालय स्तर से प्रदेश स्तर तक बालक-बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जाएगी जिसमें एथलेक्टिस, कुश्ती, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, जिम्नास्टिक, बास्केटबाल, हैंडबाल, बैडमिंटन, हॉकी, तैराकी, समूहगान, अंत्याक्षरी, एकांकी, लोकनृत्य, समूह एकांकी आदि इवेंट्स होंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी धौलाना संजय कुमार कौशल ने बताया की बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका जयश्री ने बताया की गत दिनों न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता एवं चयनित खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का मौका मिला। यहां से चयनित होने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सिंभावली आशा आकृति लक्ष्मी रानी खेल अनुदेशक राजबहादुर विनोद कुमार लोकेश कुमार ललित मुर्शीद अली सुबोध कुमार। प्रतियोगिता मे सतेंद्र कुमार शिशोदिया रेनू बिस्ट अजय कुमार सुशील कुमार श्रष्टि त्यागी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

4 Comments

  1. Pingback: fuck boy

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page