News
ब्रेक फेल होनें से हाइवें पर पलटी परचून के सामान से भरी बोलरों गाड़ी,चालक घायल,लगा जाम
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर तेज गति से आ रही एक बोलरों गाड़ी ब्रेक फेल होनें से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे चालक घायल हो गया।जिससे जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार एक बोलरों
पिकअप बुद्धवार को दिल्ली से परचून का सामान लेकर हसनपुर जा रही थी,तभी गांव अठसेनी की नहर के पास बोलरों पिकअप के ब्रेक फेल हो गए और वह डिवाइडर से टकरा गई डिवाइडर से बोलरों पिकअप टकराने से पलट गई और जाम लग गया।जिससे चालक घायल हो गया।
मौकें पर मौजूद राहगीरों ने चालक को बाहर निकाला और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जाम खुलवाया।
4 Comments