ब्राह्मण महासभा (महिला विंग ) ने आयोजित किया पौधारोपण
हापुड़।
ब्राह्मण महासभा शाखा हापुड़ महिला विंग के तत्वाधान में ब्राइट माइंड्स प्री स्कूल अपना घर कॉलोनी हापुड़ में पौधारोपण किया गया ।
इस अवसर पर महासभा की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आराधना बाजपेयी जी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण की महत्ता के बारे मैं जानकारी दी ।अध्यक्षा आराधना जी ने बताया कि ब्राह्मण महासभा महिला विंग ज़्यादा से ज़्यादा पौधारोपण के लिए सतत् प्रयासरत हैं इस अवसर पर सचिव पूनम शर्मा जी ने कहा की प्रकृति के सौन्दर्य को बनाए रखने के लिए पौधारोपण के साथ साथ पौधों का रख रखाव भी अति आवश्यक है । इस अवसर पर उपस्थित स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी जी ने आश्वासन दिया कि लगाए गए पौधों की वो अच्छे से देखभाल कराएंगी और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में हर संभव योगदान देगी ।साथ ही डॉक्टर प्रेम लता तिवारी जी मैं बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण आवश्यक है इस अवसर पर सुनीता स्वामीजी ,चंचल वाधवान जी ,रश्मि जी , क्षमा शर्मा, शिवानी शर्मा ,डॉक्टर अनिल बाजपेयी जी ,प्रभात कुमार शर्माजी , गौरव कुमार जी व संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।