ब्रजघाट टोल प्लाजा को समाप्त करने की जागी उम्मीद की किरण,टोल प्लाजा के मामले को प्रधानमंत्री ने लिया संज्ञान
हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर ।
गढ़- ब्रजघाट टोल प्लाजा में मानकों की कमी के अनुरूप टोल प्लाजा को समाप्त करने की आवाज को उठाई जा रही आवाज प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई। जहां उन्होंने एक पत्र को संज्ञान में लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को पत्र भेजा मामले की जानकारी कर समस्या का निस्तारण करने की बात कहीं है।
बता दें कि गढ़-ब्रजघाट के मध्य गढ़ नगरपालिका सीमा के अंतर्गत टोल प्लाजा स्थापित किए हुए कई वर्ष बीत चुके हैं। जिसमें पालिका के दो वार्ड ब्रजघाट में आते है। वचहां आने जाने वालों से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसी समस्या को लेकर नगर के समाजसेवी पंकज लोधी द्वारा प्रधानमंत्री को सैकड़ों पेज की पत्रावली को जन समर्थन पत्रों के साथ गण नगरपालिका से टोल प्लाजा को हटाने अथवा बाहर करने की मांग की गई। उक्त मांग को संज्ञान में लेते हुए प्रधानमंत्री द्वारा सचिव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाने की जानकारी प्रधानमंत्री के सेक्शन ऑफिसर आशीष कुमार मिश्रा द्वारा समाजसेवी पंकज लोधी को दी गई। जिसके उपरांत क्षेत्र में गढ़ ब्रजघाट टोल प्लाजा को समाप्त करने की उम्मीद की किरण जागी है।
9 Comments