ब्यूटीपार्लर गई एक महिला सहित दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता,अपहरण की आंशका
हापुड़। ब्यूटीपार्लर गई एक महिला सहित दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई । परिजनों ने अपहरण की आंशका जताते हुए एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड़ निवासी एक महिला तीन दिन पूर्व घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर गई थी,परन्तु देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपहरण की आंशका जताते हुए तहरीर दी हैं।
उधर थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 30 दिसंबर की रात उसकी पुत्री संदिग्ध परिस्थति में घर से लापता हो गई। तलाश के बाद भी पुत्री का सुराग नहीं लग सका। पीड़ित को पता चला कि गांव बृजनाथपुर निवासी प्रिंस उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गया है।पुलिस ने मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
14 Comments