बॉडी बिल्डिंग में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाले दिव्यांश वर्मा को फूल माला पहनाकर किया सम्मानित
हापुड़। शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने देवलोक कॉलोनी के रहने वाले दिव्यांश वर्मा को बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी व उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि दिव्यांश ने हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित हुई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में 2 गोल्ड मेडल जीतकर हापुड़ शहर का मान और सम्मान तो बढ़ाया ही, साथ ही देश का नाम भी रोशन किया है। इसके लिए शहर कांग्रेस कमेटी और हापुड़ के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अमित सैनी, सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा, कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, गौरव गर्ग और भरतलाल शर्मा आदि लोग भी मौजूद रहें.!
5 Comments