News
बैंक से लौट रहे युवक से मारपीट कर एक लाख रुपए लूटने का आरोप

बैंक से लौट रहे युवक से मारपीट कर एक लाख रुपए लूटने का आरोप
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवक ने आधा दर्जन लोगों पर मारपीट कर एक लाख रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई निवासी सोनू ने बताया कि वह गढ़ और ब्रजघाट में स्थित बैंक शाखाओं से एक लाख रुपये नकदी निकालकर गांव लौट रहा था। जैसे ही वा डहरा कुटी चौराहे पर पहुंचा, वहां पर मौजूद करीब छह युवकों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हमला कर उसके पास मौजूद एक लाख रुपये भी छीन लिए।
थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है।