बैंक एजेंट ने एफडी के नाम पर बुजुर्ग महिला से 1.65 लाख रुपये हड़पे
हापुड़।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुखराड़ा निवासी विधवा महिला व उसके परिवार से धोखाधड़ी कर कुछ लोगों ने 1.65 लाख रुपये हड़प कर आरोपियों ने 40 हजार रुपये की फर्जी एफडीआर बनाकर दे दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
बाबूगढ़ कै गांव लुखराड़ा निवासी गोरी ने बताया कि गांव काकौड़ी स्थित एक बैंक की शाखा में उसका, उसकी पुत्रवधू पूजा, अंजना व पुत्र डब्बू का बचत खाता है। बैंक की शाखा से गांव काकौड़ी के मनीष पाल ने बिजनेस कॉरसपोन्डेंट (बीसी) लिया हुआ है। जिसका कार्य दूर दराज के खाताधारकों का रुपया बैंक में जमा करने का है।
उसकी दोनों पुत्रवधू व पुत्र से रुपये
लेकर मनीष पाल बैंक खातों में जमा करता था। रुपये जमा करने के बाद मनीष मुहर लगी रसीद देता था।
मनीष की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी चंचल भी यही काम करती थी। 12 मार्च 2023 को मनीष ने बैंक की शाखा के नाम से 40 हजार रुपये की फर्जी एफडीआर बनाकर उसे दे दी। जिसे उसने अपने घर पर लाकर रख लिया। कुछ दिन पहले पता चला कि आरोपी ने अपनी पत्नी चंचल व जीजा थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हसनपुर के हरीश पाल के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके द्वारा बैंक में जमा करने के लिए दिए गए 1.65 लाख रुपये हड़प लिए हैं। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।