fbpx
ATMS College of Education
News

बैंक अधिकारी बनकर 100 से अधिक लोगों के नंबर व गोपनीय जानकारी लेकर खातों से लाखों रूपयें उड़ानें वालें गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार,नगदी, मोबाइल व लग्जरी कार बरामद

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

जनपदीय साईबर सेल टीम ने क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी धोखाधड़ी से प्राप्त कर बैंक का अधिकारी बनकर कॉल करके भोले-भाले लोगों के बैंक खातों धनराशि की निकासी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 10,000 /- रुपये, 9 मोबाइल फोन, एक लग्जरी कार इत्यादि सामान बरामद किया।

जनपदीय साईबर सेल टीम ने क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी धोखाधड़ी से प्राप्त कर बैंक का अधिकारी बनकर कॉल करके भोले माले लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी से धनराशि की निकासी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए दो सदस्यों पुनीत वर्मा पुत्र प्रवीण कुमार वर्मा निवासी दाल मिल वाली गली उत्तम नगर थाना उत्तम नगर जिला का दिल्ली व रोहित सोनी पुत्र मुकेश सोनी निवासी शिव चौक निकट रघुनाथ मंदिर थाना सिटी जिला फतेहाबाद हरियाणा
को गिरफ्तार कर दस हजार रूपये, 9 मोबाइल फोन, एक लग्जरी कार इत्यादि सामान बरामद किया ।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि
अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो अब तक करीब 100 से अधिक लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रूपये की ट्रांजेक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं। यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों अन्य राज्यों में सक्रिय था।

अपराध करने का तरीका:-

गिरफ्तार बदमाशों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों के CREDIT CARD की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक के अधिकारी बनकर उनको कॉल करके CPP एक्टीवेट या बिएन्टीवेट कराने के लिये अपनी बातों में फंसाकर उनसे जन्मतिथि व ओटीपी की जानकारी करके उनके CREDIT CARD से हम लोग NOBROKER को WEBSITE पर FAKE ACCOUNT बनाकर रेट पेमेंट की REQUEST अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कर निकाल लेते हैं घोडी से निकाली गयी धनराशि हम लोग आपस में बांट लेते हैं।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page