बेवफा प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, धोखा देकर किसी ओर से कर रहा था शादी, प्रेमिका ने जमकर किया हंगामा

प्रेमी की बेवफाई से क्षुब्ध प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर,जमकर किया हंगामा,शादी तुड़वाई
हापुड़। सिंभावली क्षेत्र में चार साल से शादी का झांसा देकर दोस्ती करने वाले प्रेमी की शादी होने की खबर मिलते ही राजस्थान से परिजनों के साथ आई युवती सिंभावली आ गई।
सिंभावली क्षेत्र के एक गांव का युवक रविवार को अपनी बारात लेकर गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र को रवाना हुआ था। जिसकी भनक लगते ही राजस्थान के मकराना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती अपने परिजनों को साथ लेकर सिंभावली क्षेत्र में आ गई।
जिसने चार से चल रही दोस्ती में शादी करने का वादा करने के बाद बेवफाई करने वाले प्रेमी के घर पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया।
युवती का आरोप था कि एक ऐप के माध्यम से दोस्ती हुई थी। युवक ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब युवक दूसरी जगह निकाह कर रहा था। युवती द्वारा हंगामा करने पर पड़ोसियों ने लोनी में उन
लोगों का मोबाइल नंबर दे दिया, जहां युवक अपनी बारात लेकर गया हुआ था। युवती द्वारा मोबाइल पर अपनी आपबीती सुनाए जाने पर लड़की पक्ष के लोग बुरी तरह बिफर पड़े, जिन्होंने अपनी बेटी का निकाह उक्त युवक के साथ करने से साफ इंकार करते हुए बारात को नाश्ता खाने के बिना ही बैरंग लौटा दिया।
• एसओ सुमित तोमर का कहना है कि राजस्थान से आई युवती की तहरीर पर संबंधित मामले की जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।