News
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ सप्ताह थीम का हुआ आयोजन
हापुड़।
एचईडब्ल्यू के 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सप्ताह थीम का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पर आयोजित किया गया ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेन्टर मैनेजर सोनिया ने 18 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं के साथ हो रहे यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने तथा अपनी बात खुलकर रखने, दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), विधवा पेंशन,घरेलू हिंसा अधिनियम , मुख्यमंती कन्या सुमंगला योजना तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता मेडिकल सुविधा, अल्पावास,काउंसलिंग, विधिक सहायता,पुलिस सहायता के बारे में बताते हुए छात्राओं को जागरूक किया।
उन्होंने सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 181,1098,112,1090,1076,102,108 आदि नम्बरों के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर केंद्र प्रशासक सोनिया, रविता चौहान, प्रीति, गुरमीत कौर ,पूनम पूजा चित्रा और छात्राये मौजूद थी।