बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख रुपए व लाखों रुपए के जेवरात संग पत्नी को लेकर फरार हुआ पड़ोसी, पति ने दर्ज कराई एफआईआर

बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख रुपए व लाखों रुपए के जेवरात संग पत्नी को लेकर फरार हुआ पड़ोसी, पति ने दर्ज कराई एफआईआर
, हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी पर उसकी पत्नी को तीन बच्चों को छोड़ बहला फुसलाकर भगा ले जानें व
घर में बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख रुपए व जेवरात लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट के एक मौहल्ले में
रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह 22 अप्रैल को नौकरी पर गया था, पीछे से उसकी पत्नी व तीन बच्चे थे।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले गोपाल मल्ला उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी व घर में बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख दस हजार रुपए, जेवरात व कपड़े आदि के साथ भगा ले गया। घटना के समय उसके तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। उनके जाते हुए मौहल्ले के ही कुछ लोगों ने देखा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।