हापुड़। थाना सिम्भावली निवासी एक व्यक्ति ने शादी के नाम पर एक महिला समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी कर दो लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव बक्सर निवासी अजय ने बताया कि जनपद बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र के गांव रफायाबाद निवासी मोर सिंह से उसका काफी समय से जान पहचान है। जिसने अपनी बेटी का रिश्ता क्षेत्र के गांव बीरसिंहपुर निवासी एक युवक के साथ तय किया था। पीड़ित का कहना है कि 30 मार्च को मोर सिंह और उसका बेटा हरेंद्र उसके घर पहुंचे।
मोर सिंह ने बेटी की शादी के लिए जरूरत की बात कहते हुए 2 लाख रुपये उधार मांगे, उसने आरोपियों को 2 लाख रुपये दे दिए। जिन्होंने 15 दिन बाद पैसे लौटाने की बात कही। अजय का कहना है कि काफी समय बाद उसने आरोपियों से पैसे लौटाने का तकादा किया, तो आरोपी बहानेबाजी करने लगे।
जानकारी मिली कि आरोपियों ने अपनी बेटी की शादी भी बीरसिंहपुर निवासी युवक से नहीं की और झूठ बोलकर उससे दो लाख रुपये ले लिए।
इस संबंध में उसने सिंभावली थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते उसे एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
सिंभावली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मोर सिंह, उसकी पत्नी रामबेटी और बेटे हरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।