हापुड़ । थाना सिम्भावली क्षेत्र में बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।
थाना सिंभावली क्षेत्र के क्षेत्र के अंतर्गत सिखेड़ा गांव के पास एन एच -9 परबाइक सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक मोमीन (43) निवासी तलवार थाना असमोली जिला संभल 20 अप्रैल को होने वाली अपनी बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से दिल्ली जा रहा था। घटना कीसूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।